प्रसिद्ध गायक- संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन! ‘इस’ बीमारी से पीड़ित थे डिस्को किंग

संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन से बॉलीवुड सहित गीत-संगीत से जुड़े सभी लोग शोक संतप्त हैं। उनका निधन एक ऐसी बीमारी से हुई है, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है।

128

डिस्को किंग और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 16 फरवरी को 69 साल की उम्र में निधन हो गया। डॉक्टरों के अनुसार, बप्पी दा की मौत का कारण ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (ओएसए) के चलते हुई है। बप्पी दा का मुंबई के जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा था। वह बीते 29 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि, 13 फरवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन अगले ही दिन फिर से तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें वापस अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा था।

उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया मृत्यु का कारण
बप्पी दा का उपचार कर रहे डॉक्टर दीपक नामजोशी ने बताया, ‘उन्हें फेफड़ों की बीमारी रहती थी। वे पिछले एक, सवा साल से ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (ओएसए) से पीड़ित थे। इस बीमारी की वजह से वे कई बार वह अस्पताल में दाखिल हुए, लेकिन, तबीयत संभलने पर हर बार उन्हें छुट्टी दे दी जाती थी। एक बार तो उन्हें 18 दिन तक आईसीयू में भी रखना पड़ा था।

बीमारी के बारे में बहुत कम लोगों को है जानकारीः डॉ्क्टर
डॉक्टरों के अनुसार, ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (ओएसए) ऐसी बीमारी है, जिसके बारे में हममें से ज्यादातर लोग कम ही जानकारी रखते हैं। हालांकि यह एक कॉमन समस्या है। ओएसए नींद से जुड़ी समस्या है, जिसमें सोते समय कई बार सांस रुक जाती है और फिर अपने आप चलनी शुरू हो जाती है। यह स्थिति कुछ सेकेंड्स से लेकर 1 मिनट तक की हो सकती है। इस दौरान गले की मांसपेशियां ढीली पड़ जाती हैं, जिसकी वजह से ऑक्सीजन के बहाव में रुकावट आती है। इसी वजह से सो रहा व्यक्ति तेज-तेज खर्राटे लेने लगता है।

ओएसए के लक्षण –
-ओएसए से पीड़ित व्यक्ति नींद के दौरान बहुत तेज खर्राटे लेता है। हालांकि, डॉक्टरों का यह भी कहना है कि ऊंची आवाज में खर्राटे लेने की हर समस्या इससे जुड़ी नहीं हो सकती है, लेकिन इस बीमारी से पीड़ित लोगों में खर्राटे की समस्या प्रमुख रूप से देखी गई है।

-ओएसए से पीड़ित व्यक्ति को सोते समयअचानक सांस रुकना और बेचैनी महसूस हो सकती है। सोते समय अचानक घुटन और हांफने जैसी समस्या हो सकती है, जिससे अचानक नींद खुल सकती है। गले में खराश और अक्सर मुंह सूखने जैसी परेशानी भी ओएसए से पीड़ित लोगों में देखी जा सकती है।

-ओएसए से पीड़ित लोगों को दिन में भी बार-बार नींद आने की शिकायत रहती है। इसकी वजह ये भी मानी जाती है कि रात में सांसों के अटकने से कई बार उनकी नींद खुलती है और वे सही तरीके से नहीं सो पाते।

-इसके अलावा ऐसे लोगों में सुबह के वक्त सिर में दर्द, हाई ब्लड प्रेशर, तनाव, मूड स्विंग, अत्यधिक थकान, चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण भी देखे गए हैं।

क्यों होती है ओएसए की समस्या ? –
ओएसए की समस्या आम तौर पर मोटापा, सांस नली में सिकुड़न, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से परेशान लोगों में ज्यादा होती है। कुछ मामलों में दमा के पीड़ित लोग भी इसका शिकार हो सकते हैं। इसलिए जब भी ऐसी कोई परेशानी दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.