ट्रंप की पहली पत्नी इवाना का निधन, बेटी इंवाका ने लिखा भावुक पोस्ट

80 के दशक के दौरान ट्रंप न्यूयॉर्क के सबसे हाई प्रोफाइल कपल रहे हैं। उनकी असाधारण जीवनशैली चर्चा में रहती रही है।

126

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी और उनके तीन सबसे बड़े संतानों की मां इवाना ट्रंप का गुरुवार को 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। यह जानकारी ट्रंप ने है। उन्होंने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा- ‘इवाना का न्यूयॉर्क शहर में अपने घर पर निधन हो गया।’

उन्होंने मौत का कारण नहीं बताया लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस बारे में कहा है कि कानून प्रवर्तन अधिकारी जांच कर रहे हैं कि क्या वह अपने मैनहट्टन अपार्टमेंट में सीढ़ियों से तो नहीं गिर गई।

इंवाका ने किया ट्वीट
मां के निधन पर बेटी इंवाका ट्रंप ने भावुक पोस्ट लिखा। इंवाका ने लिखा-‘मां के निधन से मन व्यथित है। मां शानदार, आकर्षक, भावुक और मजाकिया प्रवृत्ति की थीं। उन्होंने जीवन को पूरी तरह से जिया। हंसने और नृत्य करने का अवसर कभी नहीं छोड़ा। मैं उन्हें हमेशा याद करूंगी और उनकी याद को हमेशा अपने दिलों में जिंदा रखूंगी।’

सीढ़ियों पर अचेत अवस्था में पड़ी थीं इवाना
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक वो अपर ईस्ट साइड रहती थीं। वहां से कॉल मिली थी कि एक बुजुर्ग महिला सीढ़ियों के पास अचेत अवस्था में पड़ी है। तब अधिकारी वहां पहुंचे। आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने इवाना को मृत घोषित कर दिया।

इवांका ने लिखा भावुक पोस्ट
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पोस्ट मे लिखा है-‘इवाना ट्रंप से प्यार करने वाले लोगों को यह बताते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि उनका न्यूयार्क शहर में निधन हो गया है। वह एक अद्भुत और सुंदर महिला थीं, जिन्होंने एक प्रेरणादायक जीवन व्यतीत किया। इवाना ट्रंप के तीनों बच्चे डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक पर उन्हें गर्व था। हमें भी इवाना ट्रंप पर गर्व है। भगवान इवाना की आत्मा को शांति प्रदान करे।’

1977 में डोनाल्ड से शादी
चेकोस्लोवाकिया में कम्युनिस्ट शासन के तहत पली-बढ़ीं मॉडल इवाना ने 1977 में डोनाल्ड से शादी की थी। उस समय ट्रंप रियल एस्टेट डेवलपर कारोबार में नए-नए आए थे। उनका पहला बच्चा डोनाल्ड जूनियर इसी साल के अंत में पैदा हुआ। इवांका का जन्म 1981 में और एरिक का जन्म 1984 में हुआ था। एरिक ने 14 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपनी मां को श्रद्धांजलि पोस्ट करते हुए लिखा- ‘हमारी मां एक अविश्वसनीय महिला थीं। कुशल व्यवसायी, एक विश्व स्तरीय एथलीट, एक शानदार और देखभाल करने वाली मां और दोस्त।’

90 के दशक में हो गया था तलाक
80 के दशक के दौरान ट्रंप न्यूयॉर्क के सबसे हाई प्रोफाइल कपल रहे हैं। उनकी असाधारण जीवनशैली चर्चा में रहती रही है। डोनाल्ड और इवाना ने 90 के दशक की शुरुआत में तलाक ले लिया। ट्रंप ने 1993 में अभिनेत्री मेपल्स से शादी कर ली। मेपल्स के साथ डोनाल्ड ट्रम्प का रिश्ता 1999 तक चला। उन्होंने 2005 में तीसरी और वर्तमान पत्नी मेलानिया से शादी की। इवाना ने अपने जीवन में चार बार शादी की। डोनाल्ड से शादी करने से पहले भी वह एक शादी कर चुकी थीं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.