उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रेल विभाग ने दिल्ली से बिहार के बीच आठ और स्पेशल ट्रेनें 20 अक्टूबर से चलाने का निर्णय लिया है।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने कहा कि दिल्ली से बिहार के बीच चलने वाली विशेष रेलगाड़ियां मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद, बरेली, चंदौसी, सीतापुर, शाहजहांपुर आदि स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से लखनऊ, बनारस, दरभंगा, सहरसा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जाने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी। सीनियर डीसीएम ने बताया कि 20 अक्टूबर से इन ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। दीपावली, छठ पूजा, गंगा स्नान के समय यात्रियों को कंफर्म टिकट सुविधापूर्वक मिलेंगे।
सुधीर सिंह ने बताया कि विशेष गाड़ी संख्या 04048-04047 आनंदविहार- मुजफ्फरपुर आनंदविहार तक चलेगी। मुरादाबाद रेल मंडल में इसका ठहराव मुरादाबाद और चंदौसी रेलवे स्टेशन पर होगा। गाड़ी संख्या 04028-04027 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर आनंदविहार तक चलेगी, इसका ठहराव मुरादाबाद और चंदौसी रेलवे स्टेशन पर होगा। गाड़ी 04022-04021 आनंदविहार-सहरसा आनंदविहार तक चलेगी, इसका ठहराव भी मुरादाबाद, बरेली और सीतापुर रेलवे स्टेशन पर होगा। गाड़ी 04016-04015 आनंदविहार-सहरसा आनंद विहार तक चलेगी, इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली और सीतापुर रेलवे स्टेशन पर होगा। गाड़ी 04062-04061 आनंदविहार-सहरसा आनंद विहार तक चलेगी, इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली और सीतापुर रेलवे स्टेशन पर होगा। गाड़ी 04060-04059 दिल्ली-दरभंगा दिल्ली तक चलेगी, मुरादाबाद रेल मंडल में इसका ठहराव भी मुरादाबाद व बरेली रेलवे स्टेशन पर होगा। गाड़ी 04032-04031 दिल्ली-दरभंगा दिल्ली तक चलेगी, इसका ठहराव मुरादाबाद व बरेली रेलवे स्टेशन पर होगा। गाड़ी 04068-04067 नई दिल्ली-दरभंगा नई दिल्ली तक चलेगी, इसका ठहराव मुरादाबाद व बरेली रेलवे स्टेशन पर होगा।
Join Our WhatsApp Community