फॉसिल फ्यूल और थर्मल की तुलना में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से मिलने वाली बिजली की लागत कम होती है। ऐसे में ऐसी कोई भ्रांति नहीं होनी चाहिए कि बिजली महंगी होगी।
यह बात केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने 14 अक्टूबर को उदयपुर में शुरू हुए ऊर्जा सम्मेलन के बाद पत्रकारों से चर्चा में कही।
ये भी पढ़ें – क्या है कार्बन डेटिंग? ज्ञानवापी शृंगार गौरी प्रकरण में की गई थी कार्बन डेटिंग की मांग
बिजली की बढ़ती खपत के चलते दरों में वृद्धि
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या और आने वाले समय में घर-घर में चार्जिंग के कारण बिजली की बढ़ती खपत के चलते दरों में वृद्धि की आशंका पर सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि थर्मल के मुकाबले नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की लागत कम होती है। ऐसे में दरों में वृद्धि की संभावना नहीं है। हालांकि सोलर एनर्जी की प्लेटों के महंगी होने के सवाल पर उन्होंने किसी तरह की नई सब्सिडी पर जवाब नहीं दिया।
उद्योगों की आवश्यकता पूर्ति और उनको महंगी बिजली से निजात के सवाल पर उन्होंने कहा कि उद्योगों को सब्सिडी की योजना पर विचार किया जा रहा है। उद्योगों को डायरेक्ट सब्सिडी योजना से जोड़ा जाए, इस पर भी गहन मंथन हो रहा है।
Join Our WhatsApp Community