ट्विटर के पैरोडी अकाउंट होल्डर्स पर गाज, एलन मस्क द्वारा लाए गए नए नियम जानते हैं क्या आप?

ट्विटर ने अपने नियमों में बदलाव किया है। जिसे पैरोडी अकाउंट होल्डर्स को समझना पड़ेगा। इसके अलावा सामान्य ट्विटर अकाउंट होल्डर के लिए भी नए नियम लाए जा रहे हैं।

166

एलन मस्क द्वारा लाया गया नया नियम ट्रोलर्स और फर्जी अकाउंट धारकों के अकाउंट बंद कर देगा। इस संबंध में जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से साझा की है, जिसमें पैरोडी अकाउंट धारकों के अकाउंट को सस्पेंड करने की घोषणा की है, यानी जो लोग अपना नाम या फोटो बदलकर अकाउंट चलाते हैं, उनके अकाउंट सस्पेंड हो जाएंगे।

मस्क ने इस संबंध में सिलसिलेवार पांच ट्वीट किये हैं, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि, जो लोग अपनी पहचान बदलेंगे या दूसरी फोटो लगाकर अकाउंट चलाते हैं, उनका वैरिफिकेशन किया जाएगा। ऐसे लोगों का अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा।

उनके नियम के अनुसार, जो लोग ब्लू टिक धारक हैं, वे यदि अपना नाम बदलते हैं तो, उनका ब्लू टिक चला जाएगा। यानि ब्लू टिक धारक अपनी पहचान को छुपा या बदल नहीं सकेंगे। एलन मस्क ने लिखा है कि, यह सब सच्ची पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए किया गया है।

ये भी पढ़ें – विधानसभा उपचुनावः बैकफुट पर विपक्ष, छह राज्यों की सात सीटों में से इन चार पर भाजपा की जीत

ट्विटर अब वैरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू कर रहा है। जिसके अंतर्गत सभी वैरिफाइड अकाउंट की जांच की जाएगी। इस प्रक्रिया में पहले लोगों को निलंबन के पहले चेतावनी दी जाती थी, जो अब नहीं दी जाएगी।

इसके परिणाम
वह अकाउंट होल्डर जो दूसरों की पहचान, नाम का उपयोग करके अकाउंट संचालित करते हैं। उनके लिए अब फर्जी ट्विटर अकाउंट संचालन करना कठिन हो जाएगा। इसका सीधा प्रभाव उन लोगों पर भी पड़ेगा जो ट्रोलर्स का धंधा करते हैं। एलन मस्क द्वारा किये जा रहे नए सुधारों का परिणाम यह होगा कि, ट्विटर पर लक्ष्यित अकाउंट पर हमले थमेंगे और एक मुक्त माध्यम की तरह इसका उपयोग हो पाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.