Elon Musk: एलन मस्क ने बेची एक्स कंपनी, 33 अरब डॉलर में हुआ सौदा

एलन मस्‍क ने शनिवार को ‘एक्स’ पर कहा कि यह कदम एक्सएआई की उन्नत एआई क्षमता और विशेषज्ञता को एक्स की व्यापक पहुंच के साथ मिलाकर अपार संभावनाओं को खोलेगा।

83

अमेरिकी उद्योगपति‍ (American Industrialist) एलन मस्‍क (Elon Musk) ने अपनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म (Social Media Platform) एक्‍स (X) को अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) कंपनी-एक्सएआई (XAI) को 33 अरब डॉलर (लगभग 2.82 लाख करोड़ रुपये) में बेच दिया है। यह सौदा एक ऑल-स्‍टॉक के तहत हुआ, जिसका मतलब है इसमें नकदी की बजाय शेयरों का लेन-देन हुआ है।

एलन मस्‍क ने शनिवार को ‘एक्स’ पर कहा कि यह कदम एक्सएआई की उन्नत एआई क्षमता और विशेषज्ञता को एक्स की व्यापक पहुंच के साथ मिलाकर अपार संभावनाओं को खोलेगा। उन्‍होंने कहा, एक्सएआई और एक्‍स का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। इसलिए आज हम आधिकारिक रूप से डेटा, मॉडल, कंप्यूटिंग, वितरण और प्रतिभा को एकसाथ लाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सौदे में एक्सएआई का मूल्य 80 अरब डॉलर और एक्स का 33 बिलियन डॉलर है। यह सौदा एक ऑल-स्‍टॉक के तहत हुआ है। दरअसल दोनों कम्पनियां निजी स्वामित्व वाली हैं, जिसका अर्थ है कि उन्हें अपने वित्तीय विवरण सार्वजनिक करने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें – Mumbai Police: मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, AI तकनीक के जरिए अपराधियों को किया गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि एलन मस्क, जो टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्‍य कार्यपालक अधि‍कारी के साथ-साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं, उन्‍होंने 2022 में सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। इसके बाद एलन मस्‍क ने इसके कर्मचारियों को हटा दिया और अभद्र भाषा, गलत सूचना और उपयोगकर्ता सत्यापन पर इसकी नीतियों में बदलाव करते हुए इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.