दिल्ली से देवघर जा रहे इंडिगो के विमान में उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों को बम की सूचना मिली। सुरक्षा के लिहाज से विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। इंडिगो ने जानकारी दी कि दिल्ली से देवघर जा रहे विमान 6ई 6191 को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। सुरक्षा एजेंसियां विमान की जांच कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- अमेरिकी आसमान पर फिर दिखा ‘जासूसी गुब्बारा’, जानिये, किसके लिए बना खतरा
इससे पहले गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर 10 जनवरी को विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी। यह विमान मास्को से गोवा जा रहा था। विमान में बम की खबर होने के बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी। विमान में कुल 236 यात्री थे। हालांकि, विमान की जांच करने पर किसी प्रकार का कोई विस्फोट पदार्थ नहीं मिला था। इस तरह क्रू मेंबर के साथ सभी यात्री सुरक्षित थे।
Join Our WhatsApp Community