बिहार में 25-26 दिसम्बर को अभियंताओं का महाकुंभ लगेगा। इस दिन बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ की वार्षिक आमसभा में राज्य भर के अभियंता पटना के बोरिंग रोड स्थित अभियन्ता भवन में जुटेंगे। संघ की वार्षिक आमसभा के खुले सत्र में अभियंतागण सरकार की गलत नीतियों एवं जिलों में ब्यूरोक्रेट्स की ओर से किये जा रहे प्रशासनिक अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
अभियंताओं का कहना है कि सरकार में बैठे अदृश्य शक्तियों की गलत नीतियों के कारण राज्य का विकास प्रभावित हो रहा है। स्वतंत्र देश मे ब्यूरोक्रेट्स अभियंताओं के साथ गुलाम जैसा बर्ताव कर रहे हैं, जिससे पूरे राज्य के अभियंता आक्रोशित है। कार्यक्रम के अनुसार अभियन्त्रण सेवा संघ की केंद्रीय कार्यसमिति में लिए गये निर्णय के आलोक मे संघ के सत्र 2022-23 के लिए केन्द्रीय कार्यकारिणी का गठन होगा। 25 दिसम्बर को सदस्यों का पंजीकरण, लेखा एवं महासचिव के प्रतिवेदन पर चर्चा होगी।
कार्यकारिणी का होगा गठन
अभियन्त्रण सेवा संघ के महासचिव डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि 26 दिसम्बर को आम चुनाव में अध्यक्ष एवं महासचिव सहित 25 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन होगा। आम चुनाव से पूर्व चुनाव पदाधिकारी का मनोनयन होगा। इसके बाद खुला सत्र होगा, जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में अभियंताओं के ज्वलंत मुद्दों पर गहन विचार विमर्श होगा।
पत्रिका का होगा विमोचन
मौके पर बेसा की पत्रिका इन्जीनियर्स एक्सप्रेस के छठे अंक एवं न्यूज लेटर “बेसा की आवाज “के बारहवें अंक का विमोचन होगा। उन्होंने बताया कि इस आम चुनाव में पूरे राज्य के सहायक अभियंता से लेकर अभियंता प्रमुख तक के पदाधिकारी भाग लेंगे। इस बाबत अभियंताओं को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति के लिए सभी विभाग के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव को पत्र लिखा गया है।