उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटः कानपुर के उद्यमियों में भारी उत्साह, इतने करोड़ निवेश करने को तैयार

लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश करने के लिए कानपुर के 36 से अधिक उद्यामियों ने अपनी-अपनी उत्पादन इकाइयों के विस्तार के लिए प्रस्ताव तैयार किया है।

188

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कानपुर के उद्यमियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। अकेले कानपुर जिले के उद्यमी ही करीब 600 करोड़ का निवेश करने की तैयारी में हैं।

फरवरी माह में लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश करने के लिए कानपुर के 36 से अधिक उद्यामियों ने अपनी-अपनी उत्पादन इकाइयों के विस्तार के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इससे यह उम्मीद जगी है कि यहां के उद्यमी 600 करोड़ से अधिक का निवेश कर सकते हैं।

उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव से हुई एक खास बातचीत में बताया कि राज्य सरकार फरवरी माह में विश्व उद्यम निवेश सम्मेलन कराने जा रही है। इसमें घड़ी साबुन निर्माता कंपनी 100 करोड़ का निवेश करने की तैयारी में हैं। कंपनी अपनी विस्तार यूनिट लगाने की तैयारी कर चुकी है। इसी तरह टेक्सटाइल इंडस्ट्री से 172 करोड़ के विस्तार प्रस्ताव मिला है।

ये कंपनियां निवेश को तैयार
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर के टेक्सटाइल, लेदर गुड्स, खाद्य प्रसंस्करण, प्लास्टिक व मशीनरी उद्योग प्रमुख हैं। टेक्सटाइल इंडस्ट्री से 15 कंपनियों ने लगभग 172 करोड़ के विस्तार प्रोजेक्ट तैयार किये हैं। करामत टैनिंग इंडस्ट्री, ग्लोब टैनर्स , हरिओम इंडस्ट्री, टेक्सटाइल इंडस्ट्री, कलर्स फैब्रिक, ले मैक एक्सपोर्ट, के प्लास्टिक प्रोडक्ट, केडी पोली इंडस्ट्रीज, केडी पालीमर्स, कानपुर प्लास्टिक पैक – 10 करोड़, विनायक ग्रुप, श्याम एडिबल ऑयल, प्रीसेटिक्स इक्विपमेंट प्रा लिमिटेड, प्रेसिशन पार्ट्स ने 10 करोड़ का निवेश करने की तैयारी की है।

यह भी पढ़ें – मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करनी है, जान लें 23 जनवरी से होनेवाले बदलाव

सरकार दे रही है सभी तरह की सुविधाएं
श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि पुराने उद्योग का विस्तार करने पर नई इकाइयों की तरह सभी सुविधाएं सरकार की ओर से दी जा रही हैं। इससे पहले से संचालित उद्योगों का विस्तार करना भी आसान हो गया है। ऐसे अवसर का लाभ लेने के लिए शहर के लघु एवं बड़े कारोबारी अपना प्रस्ताव भेज रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.