Chardham Yatra: कम अवधि में भी रिकाॅर्ड संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, जानिये तीर्थयात्रियों की कितनी रही संख्या

इस वर्ष चारधाम की कम यात्रा अवधि और आपदा के बाद भी रिकॉर्ड तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे हैं। अब दर्शन के लिए देश-दुनिया के तीर्थयात्रियाें काे छह माह तक का इंतजार करना होगा।

25

Chardham Yatra: उत्तराखंड की विश्वविख्यात चारधाम यात्रा( world famous Chardham Yatra of Uttarakhand) अब समाप्त हाे चुकी है और शीतकाल के लिए चाराें धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनाेत्री और गंगाेत्री धाम के कपाट बंद(Doors of all the four Dhams Kedarnath, Badrinath, Yamunatri and Gangatri Dham are closed) हो गए हैं। अब दर्शन के लिए देश-दुनिया के तीर्थयात्रियाें काे छह माह तक का इंतजार(The pilgrims have to wait for six months) करना हाेगा। इस वर्ष चारधाम यात्रा पर रिकार्ड 48 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों(Record more than 48 lakh pilgrims on Chardham Yatra) ने दर्शन किए हैं।

कम यात्रा अवधि और आपदा के बाद भी पहुंचे रिकॉर्ड तीर्थयात्री
इस वर्ष चारधाम की कम यात्रा अवधि और आपदा के बाद भी रिकॉर्ड तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे हैं। 10 मई से 17 नवंबर तक चारधाम यात्रा में कुल 48 लाख 11 हजार 279 तीर्थयात्रियों ने चारों धामों में दर्शन पूजन किया। सबसे अधिक केदारनाथ धाम 16 लाख 52 हजार 76 तीर्थयात्री पहुंचे, जबकि बद्रीनाथ धाम में 14 लाख 35 हजार 341 पहुंचे। इसी तरह यमुनोत्री धाम में सात लाख 14 हजार 755, गंगोत्री धाम में आठ लाख 15 हजार 273, हेमकुंड साहिब दरबार में एक लाख 83 हजार 722 तो गौमुख धाम में 10 हजार 112 तीर्थयात्रियों ने हाजिरी लगाई है। यात्रा काल में कुल पांच लाख 44 हजार 24 वाहन आए हैं, जबकि उच्च हिमालय स्थित केदारनाथ धाम में एक लाख 26 हजार 393 तीर्थयात्री हेलीकाप्टर से पहुंचे हैं।

Delhi: कैलाश गहलोत ने झाड़ू छोड़ थामा कमल, भारतीय जनता पार्टी ने किया यह दावा

इस वर्ष 261 तीर्थयात्रियों की मौत व 20 यात्री हैं लापता
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र आईटी पार्क देहरादून की ओर से 18 नवंबर को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष चारधाम यात्रा में कुल 261 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है। समुद्रतल से 11,750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम यात्रा में 127, बद्रीनाथ धाम में 68, हेमकुंड साहिब दरबार में 10, गंगोत्री धाम में 16 व यमुनोत्री धाम में 40 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है। इसमें स्वास्थ्य खराब होने से 249 की मौत हुई है तो 12 लोगों की मौत प्राकृतिक आपदा के कारण हुई है। जबकि प्राकृतिक आपदा में केदारनाथ में अभी 20 तीर्थयात्री लापता हैं और तीन लोग घायल हुए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.