Swatantryaveer Savarkar: वाराणसी में वीर सावरकर के नाम पर फास्ट फूड सेंटर की स्थापना

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी में स्वातंत्र्यवीर सावरकर के नाम पर फास्ट फूड सेंटर शुरू किया गया है।

145

स्वातंत्र्यवीर सावरकर (Swatantryaveer Savarkar) के विचारों से प्रभावित होकर उनके नाम पर वाराणसी (Varanasi) में एक फास्ट फूड सेंटर (Fast Food Center) की स्थापना की गई है। देशभक्त अश्विनी कुमार पांडे (Ashwini Kumar Pandey) और उनके सहयोगी अरविंद सिंह (Arvind Singh) ने इस फूड स्टॉल की शुरुआत की है। वाराणसी में इसे स्थानीय लोगों से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिल रही है।

सावरकर का नाम हर जगह पहुंचना चाहिए: अश्विनी
इस बारे में बात करते हुए अश्विनी कुमार पांडे ने कहा कि मैंने बचपन से ही क्रांतिकारियों के काम, उनके इतिहास को पढ़ा है। जब मैंने स्वातंत्र्यवीर सावरकर का इतिहास पढ़ा तो मुझे लगा कि उनका नाम हर जगह पहुंचना चाहिए। इसलिए मैंने उनके नाम पर एक फास्ट फूड सेंटर स्थापित करने का फैसला किया। इस फूड स्टॉल को स्थानीय लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

यह भी पढ़ें – UP State Championship: 50 मीटर शूटिंग मुकाबले में आदित्य ने जीता सिल्वर मेडल, जानिये कौन हैं वो

गोली मारने की धमकी
इस नाम के लिए मुझे विरोध का भी सामना करना पड़ा। मुझे गुमनाम कॉल भी आईं और मुझसे यह नाम हटाने के लिए कहा गया। मैंने उनकी बात नहीं मानी, 15 दिन बाद मुझे धमकी भी दी गई। नाम नहीं हटाया तो गोली मार देंगे, ऐसी धमकी भी दी गयी। इसलिए मैंने न तो नाम बदला और न ही पीछे हटा। इसी तरह अश्वनी कुमार पांडे ने संकल्प व्यक्त किया कि स्वतंत्रता सेनानी नीराबाई के नाम पर फूड स्टॉल लगाया जाएगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.