Fatehpur: शाबिया बनी सीता, संजय के साथ मंदिर में रचाई शादी! ऐसे हुआ था प्यार

27 दिसंबर को प्रेमी युगल की आपस में फ़ोन पर बातचीत हुई। इसके बाद 28 दिसंबर को प्रेमी जोड़े ने कोर्ट के माध्यम से राजीनामा लिखाने के बाद शहर स्थित ताम्बेश्वर मंदिर पहुंच गए।

235

Fatehpur जिले में 28 दिसंबर को एक युगल प्रेमी(A couple lovers) का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि धर्म की बंदिशे टूट गई(The barriers of religion were broken) और प्रेमिका शाबिया सीता बन गई(Girlfriend Shabia became Sita)। उसने मंदिर में अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों तक जीने-मरने की कसम खाई। इस शादी में हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने वैवाहिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शाबिया नाम की मुस्लिम युवती ने सीता बनकर अपने प्रेमी संजय के साथ भागकर मंदिर में शादी रचा ली(ran away and got married in the temple) है।

और प्यार हो गया
जिले के बहुआ ब्लॉक के सोनबरसा गांव निवासी दिनेश कुमार(Dinesh Kumar, resident of Bahua block, Sonbarsa village) का 22 वर्षीय बेटा संजय कुमार का पड़ोस के नरतौली गांव में आना जाना था। इस बीच गांव की रहने वाली शाबिया पुत्री महताब (20) से उसकी मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोनों की फ़ोन से बातचीत होने लगी और नजदीकियां बढ़ते-बढ़ते दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया।

Kolkata: छापेमारी के दौरान ईडी ने बरामद किए दो करोड़ रुपये, जानिये कौन है फरार आरोपी

हिंदू संगठनों के नेता रहे उरपस्थित
27 दिसंबर को प्रेमी युगल की आपस में फ़ोन पर बातचीत हुई। इसके बाद 28 दिसंबर को प्रेमी जोड़े ने कोर्ट के माध्यम से राजीनामा लिखाने के बाद शहर स्थित ताम्बेश्वर मंदिर पहुंच गए। जब दोनों के शादी की खबर हिन्दू संगठनों को हुई तो पदाधिकारियों ने मन्दिर पहुंचकर वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान युगल जोड़े ने मन्त्रोचारण के बीच मंदिर में सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। इस शादी की चर्चा पूरे जनपदवासियों के हर खासो-आम में हो रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.