कई बार ऐसी खबरें आती हैं कि मासूम (Innocent) लोग कुछ लोगों की गंदी हरकतों का शिकार होते रहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि इसका विरोध कैसे किया जाए। बच्चों की बात छोड़ भी दें तो कुछ माता-पिता भी नहीं जानते कि मासूमों को ‘अच्छे (Good) और बुरे (Bad) स्पर्श (Touch)’ के बारे में कैसे बताया जाए।
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) है जिसमें एक महिला टीचर (Female Teacher) बच्चों को बड़े प्यार से ‘अच्छे और बुरे स्पर्श’ के बारे में समझाती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो को देखकर लोग महिला टीचर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) का कहना है कि ये महिला टीचर तारीफ की हकदार है। वीडियो में दिखाई गई प्रक्रिया को देश भर के स्कूलों में दोहराया जाना चाहिए, ताकि मासूम ‘अच्छे और बुरे स्पर्श’ के बारे में जान सकें।
यह भी पढ़ें- चीन के चंगुल में नेपाल, कैबिनेट ने लिया भारत विरोधी निर्णय
वीडियो को 8 अगस्त को रोशन राय नाम के ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किया गया था। इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि इसे करीब 1500 लोगों ने सेव किया है। वहीं, करीब 31 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है।
This teacher deserves to get famous 👏
This should be replicated in all schools across India.
Share it as much as you can. pic.twitter.com/n5dx90aQm0
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) August 8, 2023
क्या है वायरल वीडियो में?
@RoshanKrRaii द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में, एक महिला शिक्षक अपने छात्रों को उदाहरणों के साथ ‘अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श’ के बारे में समझाती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में गुड टच के बारे में बताया गया है कि देखभाल करने वाले स्पर्श, जैसे सिर पर थपथपाना या गले लगाना, अच्छे स्पर्श हैं जबकि बुरे स्पर्श आपको शारीरिक या भावनात्मक रूप से चोट पहुंचा सकते हैं।
महिला शिक्षक अच्छे और बुरे स्पर्श के बीच अंतर समझाने के लिए सरल भाषा और संबंधित उदाहरणों का उपयोग कर रही हैं। वायरल वीडियो कहां का है और कब शूट किया गया, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
देखें यह वीडियो- त्र्यंबकेश्वर के महंत अनिकेतशास्त्री ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
Join Our WhatsApp Community