अगर होली पर आप जाना चाहते हैं बिहार तो ये खबर आप के लिए है!

होली के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लोग अपने गांव-घर जाना चाहते हैं। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाता। उनकी इस तरह की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

120

दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बड़ी संख्या में रह रहे बिहार वासियों के होली के अवसर घर आने-जाने के दौरान ट्रेन टिकट की होने वाली मारामारी के मद्देनजर रेलवे में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर बुकिंग शुरू कर दी है। इसके तहत दिल्ली और अमृतसर से बिहार की राजधानी पटना, उत्तर बिहार के प्रमुख जंक्शन बरौनी और सीमांचल में बनमनखी तक के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि होली में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से बरौनी एवं पटना के लिए तथा अमृतसर से दिल्ली, पटना एवं बरौनी होते हुए बनमनखी के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

दिल्ली-बरौनी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल सुपरफास्ट
04062 दिल्ली-बरौनी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 18 मार्च को दिल्ली से सुबह 08.40 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-04061 बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 19 मार्च को बरौनी से सुबह 04.45 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे (रात 11:35 बजे) दिल्ली पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दोनों ओर से अलीगढ़, टुण्डला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर में रूकेगी।

अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
04078 अमृतसर-बनमनखी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस नौ, 13, 17 एवं 21 मार्च को अमृतसर से सुबह 06.35 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे (शाम 5:30 बजे) बनमनखी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-04077 बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11, 15, 19 एवं 23 मार्च को बनमनखी से सुबह 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे (शाम पांच बजे) अमृतसर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से सहरसा, खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, मुरादाबाद, अम्बाला कैंट, लुधियाना के रास्ते चलेगी।

दिल्ली-पटना-दिल्ली गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल
04066 दिल्ली-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 15, 16, 20 एवं 21 मार्च को दिल्ली से 23.00 बजे (रात 11 बजे) खुलकर अगले दिन 15.45 बजे (दोपहर 3:45 बजे) पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-04065 पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 14, 15, 19 एवं 20 मार्च को पटना से 17.45 बजे (शाम 5:45 बजे) खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं दानापुर में रूकेगी ।

अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल
04076 अमृतसर-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 13, 14, 18 एवं 19 मार्च को अमृतसर से 14.50 बजे (दोपहर 2:50 बजे) खुलकर अगले दिन 15.45 बजे (दोपहर 3:45 बजे) पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-04075 पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 16, 17, 21 एवं 22 मार्च को पटना से 17.45 बजे (शाम 5:45 बजे) खुलकर अगले दिन 18.00 बजे (शाम 6 बजे) अमृतसर पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन में व्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अम्बाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं दानापुर में रूकेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.