जिला रामबन के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सनासर में स्थित मां शक्ति होटल में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से होटल का मैनेजर व एक वेटर की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए। जिन्हें बटोत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार सनासर में स्थित मां शक्ति होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इसकी जानकारी होटल कर्मियों को मिली तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकलकर्मी व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव : अमरोहा में वोटिंग के दौरान बवाल, कई घायल
दो की हालत नाजुक
इस आगजनी की घटना में मृतकों की पहचान रमन कुमार (35) पुत्र राम दास निवासी सांबा तथा सुरेंद्र कुमार (22) पुत्र जगदीश कुमार निवासी सुद्धमहादेव के रूप में की गई है। घायलों की पहचान वीरेंद्र सिंह (20) पुत्र सुदेश कुमार निवासी मराठीज चेन्नई, अनिल कुमार (26) पुत्र बंसीलाल निवासी मरमत डोडा, अमित शर्मा पुत्र द्वारका लाल निवासी मरमत डोडा, किशोर कुमार (40) पुत्र सीता राम निवासी शिव खोडी, विक्की कुमार (18) पुत्र नंद लाल निवासी सनासर के रूप में हुई है। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
ये भी देखें- दोस्ती मीठी बातें, कर देता था ऐसा खतरनाक काम
Join Our WhatsApp Community