दिन का दूसरा अग्निकांड, मुंबई की बहुमंजिला इमारत में अग्नि से हाहाकार

महाराष्ट्र में शनिवार आग के नाम रहा। इसमें अस्पताल की आग ने कई जान ले ली।

158

शहर की बहुमंजिला इमारत में आग का हाहाकार जारी है। पश्चिमी उपनगर के कांदीवली क्षेत्र में एक पंद्रह मंजिला इमारत में रात 8 बजे आग लग गई। यह आग इमारत की 14वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट के कमरे में लगी थी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स घायल है।

कांदीवली के मथुरादास रोड पर स्थित हंसा हेरिटेज इमारत में आग की पहली सूचना रात 8.33 बजे दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष को मिली थी। इसके बाद दमकल विभाग, बिजली विभाग, पुलिस और एंब्युलेंस के दल वहां पहुंच गए। इस अग्निकांड में दो लोगों के घायल होने की खबर मिली थी, जिन्हें अस्पताल में ले जाया गया जिसमें से  दो को मृत घोषित कर दिया गया।

महापौर भी पहुंची
आग लगने की सूचना मिलने के बाद महापौर किशोरी पेडणेकर और उपमहापौर सुहास वाडकर भी इमारत में पहुंच गए थे। दोनों नेताओं ने दमकल अधिकारियों से परिस्थिति की जानकारी प्राप्त की। इसके पहले 22 अक्टूबर के करी रोड के अविघ्न पार्क नामक बहुमंजिला इमारत में आग लगी थी, उस समय भी महापौर ने घटनास्थ्ल पर पहुंचकर अग्निशमन और बचाव कार्यों की समीक्षा की थी।

आग्निकांड का शनिवार
शनिवार के दिन यह दूसरा अग्निकांड है। इसके पहले सुबह अहमदनगर के सिविल अस्पताल में आग लग गई थी, जिसमें 11 कोरोना ग्रसितों की असामयिक मृत्यु हो गई थी। शाम होते-होते कांदीवली की हंसा हेरिटेज इमारत में आग की घटना ने हाहाकार मचा दिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.