शहर की झुग्गी बस्ती में आग लग गई थी, यह आग इतनी भीषण थी कि, इसने बस्ती से लगी गौशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहां पर 100 गाय बंधी हुई थीं। आग की तीव्रता इतनी थी कि, अधिकांश गाय निकल ही नहीं पाईं। जिसका परिणाम था कि अग्नितांडव में 40 गाय जिंदा ही भस्म हो गईं।
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार आग की सूचना मिलते ही, दमकल विभाग की 15 गाड़ियां अग्निशमन में लग गई थीं। परंतु, तब तक झुग्गी के कबाड़खाने की आग गौशाला तक पहुंच चुकी थी। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार वहां कुछ एलपीजी सिलेंडर भी रखे थे, जिनमें विस्फोट होने से आग ने भयावह स्थिति धारण कर लिया।
बंधी ही रह गई गाय
आग इतनी तेजी से फैली थी कि, गौशाला में बांधी 100 गायों में से अधिकांश बंधी ही रह गईं। जिससे आग ने जब भयावह परिस्थिति धारण की तो अधिकांश गाय बंधी थी, जिससे 40 गाय भस्म हो गईं। इस आग में 20 गायों के घायल होने की जानकारी भी प्राप्त हुई है।