इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां हरदा से इंदौर आ रही एक यात्री बस में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में उसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ के चलते सभी यात्री समय रहते बस से नीचे उतर गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
आग लगते ही मचा हड़कंप
जानकारी अनुसार यादव ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 09 पीए 2264 रविवार दोपहर यात्रियों को लेकर हरदा से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान दोपहर के इंदौर के पास नवलखा चौराहे पर अचानक बस में भीषण आग लग गई। घटना के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें- पंचकुला के पार्क में बच्चों को मिला बम, मच गया हड़कंप
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
हालांकि, ड्राइवर और कंडक्टर ने समझदारी दिखाते हुए समय रहते बस को रोक लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है।