Magh Mela 2024: माघ पूर्णिमा स्नान के लिए प्रयागराज के संगम तट पर आस्था का सैलाब

संपूर्ण मेला क्षेत्र में तिल रखने की जगह नहीं है। आम लोगों के साथ साधु-संन्यासी भी बड़ी संख्या में माघ पूर्णिमा के पावन स्नान के लिए यहां पहुंचे हैं।

244

संसार में तीर्थराज (Tirtharaj) के रूप में विख्यात प्रयागराज (Prayagraj) के संगम तट (Sangam) पर शनिवार (24 फरवरी) आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। पतित पावन मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के तट पर कल्पवास कर रहे लोग माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) के अवसर पर डुबकी (Dip) लगाकर पुण्य कमा रहे हैं।

संपूर्ण मेला क्षेत्र में तिल रखने की जगह नहीं है। आम लोगों के साथ साधु-संन्यासी भी बड़ी संख्या में माघ पूर्णिमा के पावन स्नान के लिए यहां पहुंचे हैं। मेला प्रशासन ने माघ पूर्णिमा स्नान के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। प्रयागराज मेला प्रशासन के अनुसार, माघ मेला 2024 (Magh Mela 2024) के प्रथम स्नान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर लगभग 20 लाख 90 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई थी।

यह भी पढ़ें- ED: हरक सिंह रावत और उनकी बहू को प्रवर्तन निदेशालय ने किया तलब, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज

सरयू नदी में आस्था की डुबकी
अयोध्या में भी माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। यहां सुबह 4 बजे तक लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई।

माघ पूर्णिमा का महत्व
मान्यता है कि माघ माह में देवता पृथ्वी पर आते हैं और मनुष्य रूप धारण करके प्रयागराज में स्नान, दान और जप करते हैं। इसलिए कहा जाता है कि इस दिन प्रयागराज में गंगा स्नान करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.