Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला(Shimla, capital of Himachal Pradesh) में नए साल का जश्न (New year celebration)मनाने के लिए सैलानियों का सैलाब (influx of tourists) उमड़ रहा है। बीते 10 दिनों में शिमला के प्रवेश द्वार शोघी बैरियर से 1 लाख 60 हजार गाड़ियां शहर में दाखिल(1 lakh 60 thousand vehicles entered the city) हुई हैं। इनमें 60 हजार गाड़ियां केवल पर्यटकों की(1 lakh 60 thousand vehicles entered the city) ही हैं। पर्यटकों की भारी भीड़(Huge crowd of tourists) को नियंत्रित करने के लिए शिमला पुलिस ने ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम(Strong arrangements for traffic and security arrangements) किए हैं।
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने 27 दिसंबर को बताया कि नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए राजधानी में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। राजधानी को पांच सेक्टरों में बांटा गया है और 87 जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा पार्किंग के लिए भी वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने शिमला आने वाले पर्यटकों से शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है ताकि स्थानीय लोगों को भी किसी तरह की समस्या न हों। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा।
पर्यटकों के लम्हों को यादगार बना रहा विंटर कार्निवाल
पहाड़ों की रानी शिमला में पहली बार हो रहा आयोजित हो रहा है कि विंटर कार्निवाल यहां घूमने आए पर्यटकों के लिए यादगार टूर बना रहा है। हिमाचल की लोक संस्कृति से रूबरू होने के साथ पर्यटक तरह-तरह के कार्यक्रमों से रोमांचित हो रहे हैं। विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल पर्यटकों व लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। गेयटी थियेटर में कश्मीर के झनकार ग्रुप ने सूफियाना महफिल का आयोजन किया, जिसमें सूफी गायक शफी सोपोरी ने समां बांधा। इसी प्रकार पुलिस सहायता कक्ष के समीप आर्मी बैंड के जवानों ने अपनी धुनों से सभी लोगों का मनोरंजन किया। रोटरी क्लब के समीप तम्बोला का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने तम्बोला खेला।
लगाए गए हैं 50 स्टॉल
उल्लेखनीय है कि शिमला विंटर कार्निवल में विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों, संस्थाओं और व्यापारियों के लगभग 50 स्टॉल लगाए गए हैं। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्टॉल पर पारम्परिक परिधान और अन्य जैविक उत्पाद उपलब्ध हैं। बाहर से आए सैलानियों की भारी भीड़ इन स्टाॅल पर देखने को मिल रही है।