मोदी के सांसद ने बताया विंध्य कॉरिडोर के फायदे

दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर बनने से विंध्य क्षेत्र की तरक्की होगी ही, धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

161

दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर बनने से विंध्य क्षेत्र की तरक्की होगी ही, धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जल्द ही दुनिया के सामने आदिशक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी धाम का अद्भुत व अलौकिक स्वरूप होगा। भव्य-दिव्य विंध्य कारिडोर बनने से आस्था के सम्मान के साथ श्रद्धालुओं को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। इससे जगद्विख्यात मां विंध्यवासिनी धाम की सुविधाओं की भी विश्व फलक पर अलग पहचान होगी। भाजपा सांसद मनोज तिवारी मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

आज जीवन का महत्वपूर्ण दिन
दरअसल, वे परिवार के साथ रविवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने विंध्यधाम आए थे। भाजपा सांसद ने सबसे पहले अपनी दो पुत्रियों का मुंडन संस्कार कराया। इसके बाद पत्नी व पुत्रियों संग मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर पर विराजमान समस्त देवी-देवताओं को नमन कर परिक्रमा की और मंदिर की छत पर मां की पताका को प्रणाम कर मंगलकामना की। दर्शन-पूजन के बाद भाजपा सांसद ने कहा कि आज का दिन जीवन का महत्वपूर्ण दिन है। दर्शन-पूजन तीर्थ पुरोहित सुमित पांडेय ने कराया। भाजपा सांसद के साथ नगर विधायक रत्नाकर मिश्र भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर ने गुयाना के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.