National Memorial: राजघाट पर बनेगी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि, बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इन शब्दों में पीएम मोदी का माना आभार

केंद्र सरकार ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने के लिए "राष्ट्रीय स्मृति" परिसर के भीतर एक तय जगह को मंजूरी दे दी है।

49

National Memorial: केंद्र सरकार ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने के लिए “राष्ट्रीय स्मृति” परिसर के भीतर एक तय जगह को मंजूरी दे दी है। “राष्ट्रीय स्मृति” परिसर राजघाट परिसर का ही एक हिस्सा है। प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने यह जानकारी दी।

इस संंबंध में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने 7 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया। प्रणव मुखर्जी का 31 अगस्त 2020 को निधन हो गया था।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक्स पर साझा की जानकारी
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बाबा के लिए स्मारक बनाने के उनके सरकार के फैसले के लिए तहे दिल से आभार जताया। यह इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमने इसकी मांग नहीं की थी। प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित लेकिन वास्तव में दयालु कदम से मैं बेहद अभिभूत हूं।

खुशी काे बयां कर पाने के लिए नहीं हैं शब्द
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आगे कहा कि बाबा कहते थे कि राजकीय सम्मान मांगना नहीं चाहिए, ये मिलना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने बाबा की याद में ऐसा किया। यह बाबा के लिए मायने नहीं रखता है, वे तारीफ या आलोचना से परे रहे हैं। लेकिन उनकी बेटी के लिए इस खुशी काे बयां कर पाने के लिए शब्द नहीं हैं।

Poisonous gas:  क्या संभल के प्राचीन कुएं के हिस्से से निकल रही गैस जहरीली है? जिलाधिकारी ने दी यह जानकारी

नियत स्थल को दी मंजूरी
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक्स पर केंद्र सरकार के आदेश की कॉपी भी साझा की। केंद्र सरकार की ओर से शहरी और आवास मंत्रालय ने अपने आदेश में लिखा है, “सक्षम प्राधिकारी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी की समाधि स्थापित करने के लिए “राष्ट्रीय स्मृति” परिसर (राजघाट परिसर का एक भाग) के भीतर एक नियत स्थल को मंजूरी दे दी है। यह आदेश एक जनवरी 2025 का है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.