दुनिया भर में कोरोना के कम होते मामलों के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ओबामा ने 13 मार्च को खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि मैं अभी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझे कुछ दिनों से गले में खराश है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।
ओबामा ने ये भी कहा कि हमने सही किया कि मैंने और मिशेल ने वैक्सीन ले ली थी। मिशेल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। ओबामा ने आगे कहा कि अगर आपने वैक्सीनेशन नहीं कराया है तो जल्द से इसे करा लें, भले ही मामले कम हों।
महाराष्ट्र में कोरोना के 251 नए मामले
पूरी दुनिया को कोरोना से तेजी से राहत मिल रही है। महाराष्ट्र में 13 मार्च को 251 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं और कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। सूबे में कोरोना के कुल 2524 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 345 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 10 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में 448 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 78645510 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7871202 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7720922 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143752 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.09 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।