नेपाल विमान हादसे में चार भारतीयों की मौत, जानें कहां के रहने वाले हैं चारों युवक

विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। लैंडिंग से पहले ही विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में चार भारतीय नागरिकों समेत 68 लोगों की मौत हो गई।

148

नेपाल की राजधानी काडमांडू से पोखरा जा रहे विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई, जिसमें चार भारतीय भी शामिल हैं। हादसे का शिकार हुए युवक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के हैं। युवकों की मौत की खबर मिलने पर सभी के परिवारों में कोहराम मच गया है।

नेपाल घूमने गए थे चारों युवक
जानकारी के मुताबिक विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर उड़ान भरी थी। वह पोखरा जा रहा था, लेकिन लैंडिंग से पहले ही विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में चार भारतीय नागरिकों समेत 68 लोगों की मौत हुई। विमान हादसे में मरने वाले भारतीयों में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा और अनिल राजभर के रूप में हुई है। यह सभी 13 जनवरी को नेपाल घूमने गए थे और उनमें से एक ने विमान हादसे से ठीक पहले विमान के अंदर से वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। विमान हादसे में परिवार के युवकों की मौत की खबर पाकर परिवार में मातम पसर गया है।

ये भी पढ़ें- केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले में शामिल गाड़ी दुर्घनाग्रस्त, कई पुलिसकर्मी घायल

सीएम योगी ने जताया दुख
नेपाल में हुए विमान हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, नेपाल में हुई विमान दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस हादसे में भारतीय नागरिकों समेत काल-कवलित हुए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। सीएम योगी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश के काल-कवलित हुए लोगों के पार्थिव शरीर को राज्य में लाने की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को विदेश मंत्रायल से समन्वय करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.