महाराष्ट्र में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को मुफ्त टीका दिया जाएगा। इसके साथ ही सस्ती दरों पर टीका उपलब्ध कराने के लिए वैश्विक निविदा जारी की जाएगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि यह अभियान राज्य सरकार अपने बल पर चलाएगी।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 मई से पूरे देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चलाने की घोषणा की है। इस कारण ऐसा समझा जा रहा है कि केंद्र सरकार 45 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए टीके की आपूर्ति नहीं करेगी।
टीके की कीमत इस प्रकार हैः
कोविशील्ड की कीमत केंद्र के लिए 150 रुपये, राज्य के लिए 400 रुपये और निजी क्षेत्र के लिए 600 रुपये कर दी गई है। नवाब मलिक ने बताया कि कोवैक्सीन की कीमत राज्यों के लिए 600 रुपये और निजी क्षेत्र के लिए 1,200 रुपये घोषित की गई है।
ये भी पढ़ेंः कोरोना का कोहरामः दिल्ली में बढ़ा लॉकडाउन!
सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
मलिक ने कहा कि पिछली कैबिनेट में इस बारे में चर्चा की गई थी। बैठक में सर्वसम्मति से लोगों को मुफ्त टीका लगाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इसकी घोषणा 24 अप्रैल को ही कर दी थी।