Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जताया भारत का आभार, ट्वीट कर कही ये बात

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट कर भारत को धन्यवाद दिया है और अपने स्वागत का जिक्र किया है।

176

छब्बीस जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) के मुख्य अतिथि फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) ने स्वागत के लिए भारत (India) का आभार जताया है। उन्होंने आज तड़के भारत का शुक्रिया अदा करते पेरिस में होने वाले फ्रैंकोफोनी शिखर सम्मेलन (Francophonie Summit) के संदर्भ में कहा कि आपका सबका स्वागत है।

उल्लेखनीय है कि फ्रैंकोफोनी दुनिया भर के लोगों और संगठनों का संपूर्ण समूह है। यह समूह निजी या सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए नियमित रूप से फ्रांसीसी भाषा का उपयोग करते हैं। यह शब्द 1880 में ओनेसिम रेक्लस ने गढ़ा था। 20वीं सदी के आखिर में संस्कृतियों और भूगोल के वैचारिक पुनर्विचार के हिस्से के रूप में महत्वपूर्ण हो गया।

यह भी पढ़ें- PM Netanyahu: हम इजराइल की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाते रहेंगे: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स हैंडल में लिखा है, ” जयपुर और दिल्ली में आपके गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद भारत। फ़्रांस इस वर्ष द्वितीय विश्व युद्ध की स्मृति में पेरिस में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के साथ फ्रैंकोफोनी शिखर सम्मेलन के साथ पूरी दुनिया का स्वागत करेगा।आपका स्वागत है, हमारे दोस्तो!”

इससे पहले मैक्रों ने एक्स हैंडल में एक अन्य पोस्ट में कहा, फ्रांस के लिए एक बड़ा सम्मान। धन्यवाद, भारत। मैक्रों ने अपने भारत दौरे के प्रथम दिन जयपुर के कार्यक्रम में शामिल होने पर एक्स हैंडल पर लिखा, ”प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी और भारत के नागरिकों आपके गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। आपके साथ रहकर खुश और गौरवान्वित हूं। चलो जश्न मनाएं!”

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.