कोरोना काल में घटे हवाई यात्रियों में बढ़ोतरी के लिए कवायद शुरू हो गई है। दिसंबर 2022 से 18 शहरों के लिए जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 52 फ्लाइट्स से कनेक्टिविटी बरकरार रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। विंटर सीजन में राजस्थान भ्रमण के लिए आने वाले सैलानियों के मद्देनजर एयरपोर्ट प्रशासन आवश्यक प्रबंध कर रहा है। कोरोना काल के बाद राजस्थान में पर्यटकों की आवक कम हो गई थी, जिसके चलते राज्य सरकार प्रयास में है कि एक बार फिर से यहां पर्यटकों की आवक पहले जैसी हो जाए।
राजस्थान की राजधानी जयपुर एयरपोर्ट से कुछ रूटों पर फ्लाइट सेवा बढ़ाई जा रही है। दिसंबर से ही फ्लाइट सेवा में बढ़ोतरी होगी। बताया जा रहा है कि दिसंबर से जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 54 फ्लाइट का संचालन होगा। फिलहाल यह संख्या 52 है। यह फैसला राजस्थान में पर्यटकों के आने की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए लिया जा रहा है। कोरोना काल के बाद राजस्थान में पर्यटकों की आवक कम हो गई थी, जिसके चलते राज्य सरकार प्रयास में है कि एक बार फिर से यहां पर्यटकों की आवक पहले जैसी हो जाए।
मुंबई के लिए रोज 11 फ्लाइट्स
जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर से हर रोज सबसे ज्यादा 11 फ्लाइट मुंबई के लिए संचालित होंगी। हवाई सेवा के जरिए जयपुर फिलहाल भारत के 18 शहरों से कनेक्ट है। फिलहाल किसी नए शहर से जयपुर को हवाई सेवा के जरिए कनेक्ट करने का कोई प्लान नहीं है। दिसंबर से दिल्ली, उदयपुर और जैसलमेर की एयर कनेक्टिविटी में सुधार हो सकता है। जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट सेवा में बढ़ोतरी होने के बाद भी यह प्रयास पिछले साल के मुकाबले कम ही होगा। पिछले साल नवंबर में रोजाना औसतन 58 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा था।
फ्लाइट्स सेवाओं के समय में बदलाव
जयपुर एयरपोर्ट ने यहां से उड़ान भरने वाले फ्लाइट्स सेवाओं में भी बदलाव किया है। यह बदलाव दिसंबर से दिखनी शुरू हो सकती है। दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट शुरू होगी। इसकी टाइमिंग सुबह 8:30 हो सकती है। स्पाइसजेट की अनियमित फ्लाइट अब रेगुलर चलेगी। स्पाइसजेट की उदयपुर और जैसलमेर की फ्लाइट रेगुलर होंगी। दिसंबर से मुंबई के लिए रोज 11 फ्लाइट मिल सकेंगी। अभी चौदह शहरों के लिए जयपुर से रोजाना फ्लाइट उड़ान भरती हैं। इनमें दिल्ली, मुम्बई, बेंगलूरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, चंडीगढ़, लखनऊ, इंदौर, गुवाहाटी, देहरादून शामिल है। तीन शहर उदयपुर, गोवा और भुवनेश्वर के लिए सप्ताह में 3 दिन फ्लाइट उपलब्ध है।
पिछले साल कनेक्ट था 22 शहर
पिछले साल तक जयपुर हवाई सेवा के जरिए देश के 22 शहरों से कनेक्ट था, लेकिन पिछले 8 महीने में जयपुर से 5 शहरों की हवाई सेवा बंद कर दी गई है। माना जा रहा है कि एयर फ्यूल के महंगा होने से हवाई यात्रा के टिकट महंगे हो गए हैं। इस वजह से मध्यवर्गीय परिवार के लोग एक बार दोबारा ट्रेन को ही प्राथमकिता दे रहे हैं।