नई दिल्ली (New Delhi) में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) में हिस्सा लेने आए विदेशी मेहमानों को भारत मंडपम (Bharat Mandapam) का शिल्प बाजार खासा पसंद आया। अंतरराष्ट्रीय मीडिया केंद्र के पास सजाए गए शिल्प बाजार (craft market) में बड़ी संख्या में देश-विदेश के पत्रकार भी पहुंचे। इन लोगों भारत की संस्कृति, परिधान और रहन-सहन को समझने की कोशिश की। कुछ ने खरीदारी भी की।
शिल्प बाजार से समझे भारतीय रहन-सहन
शिल्प बाजार में अमेरिकी पत्रकार पारिस हुआंग से बातचीत हुई। हुआंग पहली बार भारत आए हैं। G-20 सम्मेलन के समापन के बाद सीधे अमेरिका लौट जाएंगे। इसकी कसक उनके अंदर दिखी। उन्होंने कहा वह भारत घूमना चाहते थे पर संभव नहीं हो सका। शिल्प बाजार में घूमकर भारतीय रहन-सहन और खान-पान को समझने की कोशिश की। सभी 30 काउंटर पर गए। थोड़ी-बहुत खरीदारी भी की।
बांग्लादेश के पत्रकार बिपलो को राजस्थान का काउंटर काफी अच्छा लगा। उन्होंने उस्ता आर्ट को समझने की कोशिश की। चीन से आए पत्रकार चाओ जाउ ने कहा कि उन्हें शिल्प बाजार बहुत पसंद आया। उन्होंने यहां नॉर्थ ईस्ट के काउंटर से खरीदारी की।
यह भी पढ़ें – Aditya L1 ने पृथ्वी की कक्षा में बढ़ने की तीसरी प्रक्रिया भी पूरी की
Join Our WhatsApp Community