G-20 Summit: फरीदाबाद पुलिस ने मेट्रो स्ट्रेशनों पर चलाया सर्च अभियान, लोगों से की ये अपील

दिल्ली में चल रही जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण मेट्रो से आने जाने वाली सवारियों को प्रॉपर रूप से चेक किया जा रहा है।

265

जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए पुलिस बल ने मैट्रो स्टेशनों पर चेकिंग की गई। इसके साथ ही दिल्ली बॉर्डर से सटे हुए मार्गों पर नाका लगाकर चेकिंग की जा रही है।

9 सितंबर को पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य और डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के निर्देश पर थाना मेट्रो प्रबंधक सुरेंद्र ने पुलिस बल के साथ फरीदाबाद के सभी सार्वजनिक स्थानों पर सर्च अभियान चलाया।

मेट्रो यात्रियों की कड़ी चेकिंग
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में चल रही जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मेट्रो से आने जाने वाली सवारियों को प्रॉपर रूप से चेक किया जा रहा है। डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देशों पर एनसीआर एरिया में सतर्कता बढ़ाई गई है और दिल्ली से सटे हुए बॉर्डर बदरपुर, पहलादपुर, शूटिंग रेंज, मांगर, डेरा फतेहपुर बाईपास, जैतपुर दुर्गा बिल्डर पर नाके लगाए गए हैं। हल्के और भारी कमर्शियल वाहनों की 8 सितंबर से 10 सितंबर तक एंट्री बंद रहेगी।

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
फरीदाबाद पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन जैसे सब्जी, फल, दूध-राशन , सीएनजी/ एलपीजी गैस वाहन खादय़ सामग्री, चिकित्सा से संबंधित वाहन, अखबार वितरण इत्यादि वाहनो की आवाजाही रोजमर्रा की तरह रहेगी। उपरोक्त सेवाओं से जुड़े व्यक्तियो का आवागमन यथावत रहेगा।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.