मध्य रेलवे (Central Railway) के महाप्रबंधक नरेश लालवानी (General Manager Naresh Lalwani) ने इगतपुरी-खंडवा खंड (Igatpuri-Khandwa Section) का निरीक्षण (Inspection) किया। नासिक पहुंचने पर उन्होंने संरक्षा निरीक्षण के लिए पॉइंट्स मैन स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने नासिक स्टेशन पर यात्रियों के लिए विकसित पाॅड होटल की नई व्यावसायिक सुविधा का भी निरीक्षण किया।
भुसावल के निकट सावदा स्टेशन पर लालवानी ने गाड़ी रोकी और ड्यूटी पर मौजूद पाइंट मैन से ट्रेन संचालन के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा के उपायों के संबंध में बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने समपार फाटक सं. 176 बुरहानपुर-नेपानगर सेक्शन में पर उन्होंने ऑन ड्यूटी गेटमैन से बातचीत की।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश को फार्मा हब बनाने में जुटी योगी सरकार, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार
उन्होंने खंडवा में लोको पायलट लॉबी का भी निरीक्षण किया और ट्रेन चालक और गार्ड के साथ बातचीत की। महाप्रबंधक ने भी ज्ञानेश्वर पाटिल सांसद खंडवा से मुलाकात की और चल रहे विभिन्न विकासात्मक मुद्दों के बारे में चर्चा की।
भुसावल मंडल के अधिकारी उपस्थित
निरीक्षण के दौरान भुसावल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एस.एस. केडिया और भुसावल मंडल के विभिन्न शाखा अधिकारी भी उपस्थित थे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community