पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस और 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) एक्सप्रेस में मंगलवार से यात्रियों को जनरल टिकट उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में 07 जुलाई से यात्रियों को जनरल टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे। इससे यात्रियों को जनरल टिकट के लिए आरक्षण कराने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने नुपूर शर्मा पर दिया था बयान, अब ऐसे बढ़ रही हैं मुश्किलें
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस और 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) एक्सप्रेस में 05 जुलाई मंगलवार से जनरल टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे। इससे यात्रियों को जनरल टिकट के लिए आरक्षण नहीं कराना पड़ेगा। इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में 07 जुलाई गुरुवार से यात्रियों को जनरल टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे। फिलहाल अभी इन ट्रेनों में जनरल टिकट के लिए आरक्षण कराना पड़ता है। इन ट्रेनों में जनरल टिकट के लिए आरक्षण की व्यवस्था खत्म होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
Join Our WhatsApp Community