पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 01 दिसम्बर तक करने का निर्णय लिया है। इससे उत्तर प्रदेश से मुम्बई जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पहले से चलाई जा रही 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 01 दिसम्बर तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से अपराह्न 14:25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 03:30 बजे 1,874 किलोमीटर की दूरी तय करके दादर स्टेशन पर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें – गहलोत की बढ़ेंगी मुश्किलें? इन मंत्रियों ने खोला मोर्चा, लगाए ये आरोप
उन्होंने बताया कि 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 29 नवम्बर तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को दादर स्टेशन से अपराह्न 02:05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 1,874 किलोमीटर की दूरी तय करके पूर्वाह्न 02:45 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन की संचालन अवधि अप-डाउन में बढ़ने से यात्रियों को आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी।
Join Our WhatsApp Community