Bullion market: सोना 80,000 तो चांदी 1 लाख पार, जानिये आगे कैसा रहेगा बाजार का हाल

रात सोना 150 रुपये चढ़ गया है. तो अब 10 ग्राम सोने की कीमत 78,450 रुपये है। यह सोने का मौजूदा बिक्री मूल्य है। वहीं सिल्वर भी इस रेस में पीछे नहीं हैं।

159

Bullion market: देश में त्योहारी सीजन(Festive Season) शुरू हो चुका है, वहीं, इजराइल और ईरान पर युद्ध(War on Israel and Iran) के बादल मंडराने के साथ ही सोने और चांदी की कीमतें(Gold and Silver Prices) एक बार फिर बढ़ गई हैं। भारत में सोने की कीमतें 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की ओर बढ़ रही है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि चांदी जल्द ही 100,000 रुपये का भाव छू लेगी।

4 अक्टूबर का भाव
4 अक्टूबर की रात सोना 150 रुपये चढ़ गया है, तो अब 10 ग्राम सोने की कीमत 78,450 रुपये है। यह सोने का मौजूदा बिक्री मूल्य है। वहीं सिल्वर भी इस रेस में पीछे नहीं हैं। 4 अक्टूबर को चांदी की कीमत में 1038 रुपये की बढ़ोतरी हुई। इससे प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 94,200 रुपये पर पहुंच गई है।

नवरात्रि में बढ़ गई सोना-चांंदी का भाव
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, त्योहारी सीजन के दौरान ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से भारी मांग के कारण यह बढ़ोतरी हुई है। 3 अक्टूबर को सोने की कीमतें 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। नवरात्रि के दौरान सोने और चांदी की मांग बढ़ने से कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी दिसंबर का सोना 131 रुपये बढ़कर 76,375 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। त्योहारी सीजन की मांग के कारण सोने की कीमतों ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, त्योहारी सीजन के दौरान ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग के कारण यह बढ़ोतरी हुई है। एमसीएक्स पर भी सोने और चांदी में तेजी आई है। साथ ही पश्चिम एशिया में चल रहे युद्ध का भी सोने और चांदी की कीमत पर असर पड़ा है। साथ ही विश्व और फेडरल रिजर्व बैंकों द्वारा ब्याज दरें कम करने का असर भी सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

चांदी का भी बढ़ रहा भाव
चांदी की कीमत भी तेजी से बढ़ रही है. चांदी की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम की ओर बढ़ रही हैं। इस समय चांदी की भी काफी डिमांड है। त्योहारी सीजन में लोगों की मांग के चलते अब ज्वैलर्स भी ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं। एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर दिसंबर चांदी का भाव 219 रुपये बढ़कर 93,197 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

Thane: प्रधानमंत्री ने मेट्रो लाइन-3 पर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, इस दिन से आप कर सकते हैं यात्रा

आगे भी बढ़ोतरी जारी रहने के आसार
सोने और चांदी के रेट में यह तेजी अगले हफ्ते भी जारी रह सकती है। अक्टूबर में नवरात्रि के बाद दिवाली भी आ रही है. धनत्रयोदशी के दिन सोने-चांदी की जमकर खरीदारी होती है। माना जा रहा है कि धनत्रयोदशी पर सोने की कीमत नया रिकॉर्ड बना सकती है।

युद्ध भी कारण
इजराइल-ईरान युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। युद्ध की स्थिति से बचाव के लिए सोने को एक सुरक्षित और विवेकपूर्ण निवेश के रूप में देखा जाता है। लोग शेयर बाजार और अन्य जोखिम भरे विकल्पों से बचते हुए सोने और चांदी में निवेश करना पसंद करते हैं। क्योंकि सोना और चाँदी नष्ट होने वाले नहीं हैं। हालांकि, अन्य निवेश साधनों को ऐसे मामलों में नुकसान होता है। इसीलिए पिछले हफ्ते जब ईरान ने इजराइल पर रात भर में 200 मिसाइलें दागीं तो सोने की कीमत एक ही दिन में 1,000 रुपये तक बढ़ गई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.