Intelligence Bureau Recruitment: IB में करियर बनाने का सुनहरा मौका, पढ़ें पात्रता और प्रक्रिया

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से निकाली गई कुल 677 पदों की भर्ती में 362 पद सिक्योरिटी असिस्टेंट-मोटर परिवहन के लिए और 315 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ (जनरल) के लिए हैं।

999

 Intelligence Bureau Recruitment: इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट/ मोटर परिवहन एवं मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। क्योंकि इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं, अन्य किसी भी माध्यम से भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 13 नवंबर 2023 है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से निकाली गई कुल 677 पदों की भर्ती में 362 पद सिक्योरिटी असिस्टेंट-मोटर परिवहन के लिए और 315 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ (जनरल) के लिए हैं। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है।

शैक्षिक योग्यता और शुल्क
इच्छुक उम्मीदवारों को इस भर्ती में भाग लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा) उत्तीर्ण होना चाहिए। अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 50 रुपये का भुगतान करना होगा

पात्रता एवं चयन प्रक्रिया
सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एक्जीक्यूटिव पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को टियर-1 लिखित परीक्षा, टियर-2 डिस्क्रिप्टिव एग्जाम, साक्षात्कार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट देना होगा। सभी चरणों में उम्मीदवारों को सफल होना अनिवार्य है। सिक्योरिटी असिस्टेंट पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लोकल लैंग्वेज टेस्ट प्रक्रिया में भी सफल होना होगा।

यह भी पढ़ें – Supreme Court ने पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में पराली जलाने पर रोक लगाई, दिए सख्त आदेश

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.