रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गोमती नगर-जयपुर एक्सप्रेस (19716) में 03 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी इकोनॉमी कोच अस्थाई तौर पर लगाएगा। इससे दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गोमती नगर-जयपुर एक्सप्रेस (19716) में 03 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन से थर्ड एसी इकोनाॅमी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाया जाएगा। जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस (19715) में 02 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक जयपुर स्टेशन से थर्ड एसी इकोनाॅमी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें – ‘आप’ की शराब नीति पर हो गई गिरफ्तारी
यात्रियों को वेटिंग से मिलेगी राहत
इसी तरह से बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस (12495/12496) में 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक बीकानेर स्टेशन से और 07 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक कोलकाता स्टेशन से एक-एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा। भिवानी-कानपुर-भिवानी एक्सप्रेस (14723/14724) में भिवानी स्टेशन से 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक और कानपुर स्टेशन से 02 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक एक-एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।