माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारत गौरव ट्रेन कराएगा यात्रा

भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत 25 जून से होने वाली है। इस टूर पैकेज के तहत आप हरिद्वार और ऋषिकेश के कई स्थानों पर घूम सकते हैं।

194

वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों (Passengers) के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नए टूर पैकेज (Tour Packages) पेश किया है। इसके तहत रेल यात्रियों (Rail Passengers) को कम खर्च में माता वैष्णो के दर्शन हो सकेंगे। भारतीय रेलवे की यह टूरिस्ट ट्रेन सात रात और आठ दिन की होगी। यह ट्रेन 25 जून 2023 से शुरू की जाएगी।

भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन (Bharat Gaurav Tourism Train) 25 जून से 2 जुलाई तक चलाई जा रही है और यह कोलकाता रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। इस यात्रा के दौरान भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन कोलकाता, खड़गपुर जंक्शन, टाटा, मुरी, रांची, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुर, गोमाह जंक्शन, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी।

आप कहाँ यात्रा कर सकते हैं?
भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन की मदद से आप कई जगहों की यात्रा कर सकते हैं। इसमें ऋषिकेश में कटरा-वैष्णो देवी मंदिर, राम झूला, लक्ष्मण झूला और त्रिवेणी घाट के दर्शन कर सकते हैं। साथ ही, हरिद्वार में आप गंगा आरती के लिए भारत माता देवी मंदिर, हर की पौड़ी के दर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ‘वैश्विक हिंदू राष्ट्र महोत्सव’ के माध्यम से विश्व करेगा भारत में चिंतन-मनन, जानिये क्या होंगे मुद्दे?

कितने यात्री यात्रा कर सकेंगे
भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन में 790 यात्रियों के सफर करने की व्यवस्था है। इस ट्रेन में तीन तरह की क्लास होंगी, जिसमें इकोनॉमी क्लास में 580, स्टैंडर्ड में 150 और कंफर्ट क्लास में 60 सीटें उपलब्ध हैं।

इसका कितना मूल्य होगा
भारत गौरव ट्रेन में यात्रा करने के लिए प्रति यात्री 13,680 रुपये से इकोनॉमी क्लास में टिकट बुक कराना होगा। जबकि स्टैंडर्ड और कम्फर्ट क्लास का किराया क्रमश: 21890 रुपये और प्रति यात्री 23990 रुपये होगा।

क्या सुविधाएं दी जाएंगी
गौरतलब है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश योजना के तहत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन लाई गई है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर 33 प्रतिशत दे रहा है। रेल टूर पैकेज में सभी यात्रा सुविधाएं जैसे भोजन, यात्रा बीमा, टूर मैनेजर की उपस्थिति, आवास और ट्रेन में सुरक्षा शामिल हैं।

टिकट कैसे बुक करें
आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान किसी तरह की दिक्कत होने पर 8595904082 या 8595904077 पर डायल कर टिकट बुक करा सकते हैं। रेलवे ट्रेन छूटने के एक सप्ताह पहले सीटिंग अरेंजमेंट कन्फर्म कर देगा।

देखें यह वीडियो- जन्मदिन के मौके पर MNS प्रमुख राज ठाकरे ने काटा औरंगजेब की तस्वीर वाला केक

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.