Google Doodle: गूगल ने एक बार फिर मतदाताओं को वोट देने के लिए किया प्रेरित, चौथे चरण में बनाया ऐसा डूडल

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान जारी है। इसके पहले के तीन चरणों के मतदान में गूगल ने डूडल के जरिए मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया था।

387

इंटरनेट सर्च इंजन (Internet Search Engine) गूगल (Google) ने सोमवार (13 मई) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के चौथे चरण (Fourth Phase) के लिए हो रहे मतदान (Voting) में मतदाताओं (Voters) को वोटर फिंगर डूडल (Doodle) के जरिए मतदान के लिए एकबार फिर प्रेरित किया है। गूगल के इस डूडल में वोट देने के बाद हाथ की तर्जनी उंगली पर लगने वाली स्याही को दिखाया है।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान जारी है। इसके पहले के तीन चरणों के मतदान में गूगल ने डूडल के जरिए मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया था।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: 10 राज्यों की 96 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी, कई दिग्गज चुनावी मैदान में

पलामू लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। पलामू लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। पलामू में 22,43,034 मतदाता नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पलामू लोकसभा क्षेत्र में 2427 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू के इलाके में करीब 40 कंपनी सुरक्षाबलों की तैनात की गई है।

पने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें: प्रधानमंत्री
चौथे चरण का मतदान शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!’

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.