लखनऊ में सरकारी इमारत की छत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डालीबाग स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस के पास सरकारी इमारत की छत गिर गई। हादसे में कई लोगों दबे होने की आशंका है।

227

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डालीबाग स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस के पास सरकारी इमारत की छत गिर गई। हादसे में कई लोगों दबे होने की आशंका है। सूचना पाकर प्रशासन और बचाव की टीमों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार मौके पर पहुंचे।

चार लोगों को निकाला गया सुरक्षित
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना हजरतगंज के डालीबाग की है। लगातार हो रही बारिश से ड्राइवर कालोनी में एक इमारत की छत ढह गई। उसमें कई लोग फंस गए। सूचना पाकर प्रशासन और राहत बचाव की टीम पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई। खबर लिखे जाने टीम ने अब तक चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, शेष कई लोग बिल्डिंग के अंदर फंसे होने की खबर है। हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से इमारत में फंसे लोगों को निकालते हुए राहत कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- लुधियाना गैस लीक कांड में एनजीटी सख्त, जांच के लिए कमेटी गठित

राहत एव बचाव कार्य जारी
हादसे की जानकारी पर जिलाधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा ने बताया कि तिलक मार्ग के पीछे सरकारी पुराना आवास हैं। वहां पर एक भवन का छज्जा गिरा है, जिसके चलते कुछ लोग फंस गए हैं। चार लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

ये भी देखें- कश्मीरियों ने दिया पाकिस्तान को ऐसा उत्तर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.