महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) लाख दावे कर ले कि राज्य (State) में विकास हो रहा है, लेकिन एक वीडियो उनके दावे की पोल खोल रहा है। महाराष्ट्र से एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में एक बस (Bus) ड्राइवर (Driver) बस चलाते समय भीगने से बचने के लिए छाते (Umbrella) का सहारा ले रहा है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, लेकिन लगता है कि महाराष्ट्र सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस वीडियो से महाराष्ट्र में बसों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक ड्राइवर एक हाथ में छाता और दूसरे हाथ में छाता लेकर बस चला रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये वीडियो गढ़चिरौली का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बस यात्रियों से भरी हुई है और एक ड्राइवर एक हाथ से छाता और दूसरे हाथ से बस चला रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि उनके हाथ में छाता क्यों है? तो बता दें कि वीडियो में दिख रहा है कि तेज बारिश हो रही है और बस की छत टपक रही है, इसलिए ड्राइवर भीगने से बचने के लिए छाता लेकर बस चला रहा है। इस घटना का वहां खड़े एक शख्स ने वीडियो बना लिया। बता दें कि ड्राइवर का ऐसा करना यात्रियों की जान पर भारी पड़ सकता है।
महाराष्ट्र: एसटी बस की छत लीक
.
.
.
ड्राइवर छाता पकड़कर चला रहा बस#STBUS #Maharashtra #HindiNews #ViralVideo pic.twitter.com/rDohTGwUDW— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) August 25, 2023
यह भी पढ़ें- पंजाब में लगेगा राष्ट्रपति शासन? राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दी ये चेतावनी
एसटी की कई बसों का ऐसा हाल
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र राज्य परिवहन की कई बसों की हालत ऐसी ही है। बसों और बस चालकों का यही हाल रहा तो यात्रियों की जान खतरे में है। बता दें कि इससे बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है।
देखें यह वीडियो- चंद्रमा पर लैंडिंग के बाद, ISRO के और ये पांच अंतरिक्ष मिशन
Join Our WhatsApp Community