फिल्म ‘दि कश्मीर फाइल्स’ को लेकर पूरे देश में उत्सुकता बनी हुई है। इस फिल्म को भाजपा शासित कई राज्यों ने टैक्स फ्री कर दिया है। इनमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड आदि शामिल हैं, लेकिन महाराष्ट्र सहित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अब तक इस बारे में सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। हालांकि उन पर फिल्म को कर मुक्त करने का दबाव बढ़ रहा है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा इकाई ने कश्मीरी पंडितों पर बनी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग तेज कर दी है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा और इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की।
ट्वीट कर कांग्रेस पर साधा निशाना
15 मार्च को भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्विटर कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा है कि आज अगर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार होती तो आपको कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय को देखने, समझने से रोका न जाता, अब तक टैक्स फ्री हो गई होती। कांग्रेस सच से डरती है, एक फिल्म से डर गई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है।