हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने कहा कि देश में इस्लाम के नाम पर समानांतर अर्थव्यवस्था बनाने की इजाजत सरकार को नहीं देनी चाहिए। इसके लिए हलाल काउंसिल ने मुंबई में हलाल परिषद का आयोजन किया है। इस सम्मेलन के विरोध में 09 अक्टूबर को स्वतंत्रात्य वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक पर शाम 5.30 बजे रैली का आयोजन किया गया है। रमेश शिंदे ने इस रैली में सभी हिंदू भाइयों को शामिल होने की अपील की है।
ये भी पढ़ें – यूक्रेनी सैनिकों से घिरी रूसी सेना? जानिये, यूक्रेन का क्या है दावा
तमाम हिंदू संगठनों ने किया कड़ा विरोध
रमेश शिंदे ने कहा कि पहले मीट को हलाल बनाने का एक ही तरीका था। वर्तमान में भवनों, वेबसाइटों और मिठाइयों को भी हलाल सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर हजारों करोड़ रुपये हिंदू व्यापारियों द्वारा वसूले जा रहे हैं। इस देश में कोई हलाल परिषद नहीं होनी चाहिए, जो समानांतर अर्थव्यवस्था बनाकर सरकार को चुनौती दे। मुंबई में होने वाली हलाल परिषद का तमाम हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध किया है। इस सम्मेलन के खिलाफ सभी हिंदुत्ववादी संगठन हलाल सर्टिफिकेशन के खिलाफ अगली दिशा तय करने के लिए वीर सावरकर मेमोरियल में हलाल विरोधी सम्मेलन आयोजित करने जा रहे हैं।