GST Notice: पानी पूरी बेचने वाले को GST ने भेजा नोटिस, लाखों में है इनकी सालाना कमाई

पानीपुरी विक्रेता की वर्ष 2023-24 में 40 लाख रुपये की बिक्री है। यह बिक्री ऑनलाइन के जरिए की गई है। 40 लाख पर जीएसटी विभाग की नजर पड़ी। इसके बाद नोटिस जारी किया गया। सोशल मीडिया पर यह नोटिस स्लिप वायरल हो रही है।

144

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक पानीपुरी विक्रेता (Panipuri Seller) की कमाई ने सभी को हैरान कर दिया। खास तौर पर इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब पानीपुरी विक्रेता को वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Services Tax) का नोटिस (Notice) भेजा गया है। इसकी फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर 17 दिसंबर 2024 को जारी किए गए एक समन की फोटो वायरल हो रही है, जो तमिलनाडु वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम और केंद्रीय जीएसटी अधिनियम (Central GST Act) की धारा 70 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है। इसमें गोलगप्पे विक्रेता को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर दस्तावेज जमा करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें – PM Awas Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है, लोन कैसे अप्लाई करें ?

जीएसटी अधिनियम के तहत समन जारी
दरअसल, जीएसटी नियमों के अनुसार, सालाना 40 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वाले कारोबारियों को रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। इसके साथ ही टैक्स नियमों का पालन भी करना होता है। पानीपुरी विक्रेता को तमिलनाडु वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम की धारा 70 और केंद्रीय जीएसटी अधिनियम के तहत समन जारी किया गया है।

वायरल हुआ नोटिस
पानीपुरी विक्रेता की वर्ष 2023-24 में 40 लाख रुपये की बिक्री है। यह बिक्री ऑनलाइन के जरिए की गई है। 40 लाख पर जीएसटी विभाग की नजर पड़ी। इसके बाद नोटिस जारी किया गया। सोशल मीडिया पर यह नोटिस स्लिप वायरल हो रही है। इस नोटिस में पानीपुरी विक्रेता को व्यक्तिगत रूप से अपनी कमाई का ब्योरा देने को कहा गया है। इसमें उसे सभी दस्तावेज पेश करने होंगे। सोशल मीडिया पर यह नोटिस चर्चा का विषय बन गया है और अब इस नोटिस को देखकर कॉरपोरेट जॉब वाले अपनी गरीबी का रोना रो रहे हैं। जब इसकी गहराई से जांच की गई तो इस नोटिस की सच्चाई कुछ और ही निकली।

नोटिस में थी गलती
जब इस वायरल पोस्ट की जांच की गई तो मामला कुछ और ही निकला। जीएसटी ने पाया कि नोटिस तो सही था, लेकिन उस पर दिया गया पता बदल दिया गया था। इस वजह से यह पूरा मामला फर्जी पाया गया। दरअसल फैक्ट चेक में पता चला कि यह नोटिस कन्याकुमारी के एक होटल संचालक को दिया गया था। लेकिन किसी ने इस नोटिस में पता बदल दिया और हाथ से पानी पूरी बेचने वाले का नाम लिख दिया। इसमें साफ देखा जा सकता है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.