GSEB 10th Result 2024: गुजरात बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, 82.56 फीसदी रहा रिजल्ट

गुजरात में सबसे अच्छा परिणाम गांधीनगर का 87.22 फीसदी आया है। वहीं, सबसे कम पोरंबदर जिले में 74.57 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। राज्य में 1389 स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत है।

431

गुजरात माध्यमिक (Gujarat Secondary) और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Higher Secondary Education Board) की 10वीं कक्षा का परिणाम (Result) शनिवार को घोषित कर दिया गया। इस साल 82.56 फीसदी विद्यार्थी (Students) पास हुए हैं जो वर्ष 2023 से 17.94 फीसदी ज्यादा है। यह पिछले 30 साल का रिकॉर्ड ब्रेक परिणाम है। इस साल ए1 ग्रेड लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या पिछले साल से 4 गुणा बढ़ी है। इस साल ए1 ग्रेड लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 23,247 है, जबकि पिछले साल यह महज 6111 ही थी।

गुजरात में सबसे अच्छा परिणाम गांधीनगर का 87.22 फीसदी आया है। वहीं, सबसे कम पोरंबदर जिले में 74.57 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। राज्य में 1389 स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत है। ए1 ग्रेड लाने वाले विद्यार्थियों की पूरे राज्य में संख्या 23247 है। छात्रों का परिणाम 79.12 फीसदी और छात्राओं का परिणाम 86.69 फीसदी है। इस तरह छात्राओं का परिणाम छात्रों से 7.57 फीसदी अधिक है।

यह भी पढ़ें- Drishti-10 Drone: पाकिस्तान की उड़ेगी नींद, अब सीमा पर तैनात होंगे हर्मीस-900 ड्रोन

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.gseb.org पर डाला है। विद्यार्थी अपने सीट नंबर के जरिए परिणाम जान सकेंगे। इसके अलावा विद्यार्थी 6357300971 पर अपनी सीट संख्या भेजकर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

राज्य में कक्षा 10 की 9 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 7 लाख 6 हजार 370 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 6 लाख 99 हजार 598 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 82.56 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। रिपीटर के तौर पर 1 लाख 65 हजार 984 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 1 लाख 60 हजार 451 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनका परिणाम 49 फीसदी रहा। इसके अलावा जीएसओएस परीक्षार्थी के रूप में कुल 17 हजार 378 परीक्षार्थियों में से 16261 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इनमें से 4981 परीक्षार्थी पास हुए। इनका परिणाम 30.63 फीसदी रहा।

जिलों के परिणाम पर एक नजर
राजकोट जिले का परिणाम 85.23 फीसदी आया है। इनमें 2791 परीक्षार्थियों को ए1 ग्रेड मिला है। पिछले साल राजकोट का परिणाम 72.74 फीसदी था। इस साल इसमें 12.49 फीसदी सुधार हुआ है। 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सूरत का डंका बजा है। सूरत का 86.75 फीसदी परिणाम आया है। इसके साथ ही गुजरात में सबसे अधिक ए1 ग्रेड लाने वाले सूरत के विद्यार्थी हैं। इनकी संख्या 4870 है। वहीं ए2 ग्रेड लाने वालों की संख्या 12930 और बी1 गेड लाने वालों की संख्या 15207 है। अन्य जिलों में वडोदरा का 77.20 फीसदी परिणाम है। यह पिछले साल से 15 फीसदी बेहतर है। (GSEB 10th Result 2024)

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.