गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने आम जन की सुरक्षा और समस्याओं के निराकरण के लिए समग्र पुलिस तंत्र को अलग से एक्शन प्लान बनाकर एक सूत्र होकर टीम गुजरात के रूप में काम करने का अनुरोध किया है। 25 अगस्त को गांधीनगर में सीआईडी क्राइम के काम के मूल्यांकन बैठक में राज्य की कानून व्यवस्था को सभी परिस्थितियों में बेहतर रखने के प्रयासों का उन्होंने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि समग्र पुलिस दल एक यूनिक डिजाइन और कॉन्सेप्ट के साथ काम करे तो जनता को और भी बेहतर सुविधा दे सकते हैं।
मंत्री ने कहा कि राज्य की सीआईडी क्राइम ब्रांच सिर्फ नोडल एजेंसी के रूप में नहीं रहे, उन्हें सभी तरह के काम करने होंगे। अभय कॉल पर जब कॉल आए तो जो टीम जाती है, उसमें शी टीम का भी समावेश किया जाएगा। इसके अलावा एनडीपीएस और साइबर क्राइम के काम को प्रभावी और व्यापक बनाने के लिए संबंधितों को जरूरी निर्देश दिए गए।
रोवर प्रज्ञान ने चंद्रमा पर तय की 8 मीटर की दूरी, इसरो ने किया ट्वीट
इस बात के लिए की सराहना
इसके साथ ही राज्य में गुम हुए बालकों की खोज और फरार आरोपितों को पकड़ने में सीआईडी क्राइम की भूमिका की उन्होंने सराहना की। मंत्री ने इस संबंध में एक्शन प्लान बनाकर बेहतर काम करने के संबंध में निर्देश दिए। मूल्यांकन बैठक में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। विभाग की ओर से प्रजेंटेशन के जरिए विभागीय कार्य की प्रस्तुति दी गई।