Haryana: 100 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी? जानिये पूरी खबर

विश्व संवाद केन्द्र तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फिल्म महोत्सव 5 अप्रैल को समपन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की।

71

Haryana: विश्व संवाद केन्द्र तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फिल्म महोत्सव 5 अप्रैल को समपन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार ने फिल्म जगत को बढ़ावा देने और कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए 2 चरणों में फिल्म सिटी बनाने का निर्णय लिया है। पहले चरण में जिला पंचकूला के पिंजौर में 100 एकड में फिल्म सिटी बनाई जा रही है। इसके लिए जमीन निर्धारित की जा चुकी है और इस परियोजना के लिए कंसलटेंट लगाने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

जमीन के चयन की प्रक्रिया जारी
सीएम सैनी ने कहा कि  दूसरे चरण में गुरुग्राम में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए Haryanaजमीन के चयन की प्रक्रिया जारी है। इससे सिनेमा जगत से जुड़े कलाकारों को न केवल फायदा बल्कि प्रदेश में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इस अवसर पर फिल्म जगत से जुड़े कलाकारो द्वारा अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया। मुख्यमंत्री ने फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों की मांगों पर आश्वासन देते हुए कहा कि दूरदर्शन पर हफ़्ते में एक बार हरियाणवी फिल्म का प्रदर्शन करने के संबंध में प्रसार भारती के साथ बातचीत कर इसे शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स को हरियाणा के प्रत्येक विश्वविद्यालय में फिल्म मेकिंग कोर्स शुरू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा हर स्कूल में थिएटर एजुकेशन शुरू करने के लिए भी सुपवा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस दिशा में प्रयास करेगा। साथ ही उन्होंने सिंगल स्क्रीन सिनेमा को पुनर्जीवित करने की मांग पर आश्वस्त किया और कहा कि हरियाणा सरकार ने क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए फिल्म प्रोमोशन बोर्ड बनाया हुआ है। यह बोर्ड कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के साथ मिलकर इस दिशा में नीति निर्धारण का काम करेगा। उन्होंने कहा कि फिल्म सब्सिडी के संबंध में सरकार की नीति के अनुसार आगामी 30 दिनों में लंबित पड़े सभी 5 आवेदनों की सब्सिडी का भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही सब्सिडी के लिए नए आवेदन भी मांगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की माटी में वीरता, कला और संस्कृति का अनमोल संगम है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह फिल्म महोत्सव हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को समझाने और उसे प्रोत्साहित करने का सराहनीय प्रयास है। यह केवल सिनेमा का पर्व नहीं है, बल्कि हरियाणवी संस्कृति, कला और भाषा के प्रति हमारी गहरी आस्था और सम्मान का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश राजनीतिक व प्रशासनिक इकाई के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक, प्राकृतिक, शौर्य, परंपरा और स्वाभिमानी जीवन जीने की अलग पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि सिनेमा केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन और जन जागरण का भी सशक्त माध्यम है।

हरियाणा के युवाओं में फिल्म जगत में बनाई अपनी अलग पहचान : सुनील आंबेकर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि आज हरियाणा के युवाओं ने फिल्म जगत में जो पहचान बनाई है, वह गर्व का विषय है। हमारे बीच अभिनेता राजकुमार राव जैसे उदाहरण मौजूद हैं जिन्होंने अपने अभिनय और कार्य के माध्यम से हरियाणा का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि फिल्में अब सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रह गईं, अब यह सामाजिक परिवर्तन और प्रेरणा का माध्यम बन चुकी हैं। एक समय था जब फिल्मों को चलाने के लिए उन्हें स्विट्जरलैंड या अमेरिका ले जाना जरूरी होता था, लेकिन आज काशी और बनारस जैसे भारतीय स्थलों पर बनी कहानियां भी चर्चा में रहती हैं। इसका अर्थ है कि अब भारत की आत्मा और उसकी मिट्टी ही विश्व को आकर्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग अपनी मिट्टी, गाय, और संस्कृति की पूजा करते हैं और यही हमारी जड़ों से जुड़ी आस्था आज पूरी दुनिया को आकर्षित कर रही है। हमें अब खुद की कहानियाँ रचनी होंगी, और दुनिया को दिखाना होगा कि हमारा सांस्कृतिक और सामाजिक योगदान कितना समृद्ध है। सुनील आंबेकर ने कहा कि यह मंच हर उस युवा के लिए है जो देश के किसी भी कोने में रहकर फिल्म निर्माण, लेखन, निर्देशन या अभिनय से जुडऩा चाहता है। किसी का भी टैलेंट पीछे न रह जाए, यही इस आयोजन की सबसे बड़ी प्रेरणा है।

Ram Navami: प्रधानमंत्री का है खास कार्यक्रम, देश को देंगे ‘यह’ बड़ा उपहार

फिल्म महोत्स युवाओं को सिनेमा क्षेत्र में आगे बढ़ाने का बेहतरीन मंच : राज कुमार राव
हरियाणा निवासी और हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज कुमार राव ने कहा कि फिल्म महोत्सव एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करेगा। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब उन्होंने इस क्षेत्र में आगे बढऩे की सोची थी तो उस समय इतने अवसर या इस प्रकार के मंच नहीं होते थे, इसलिए आज युवाओं को इस प्रकार के प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भारत की विश्व में एक अनूठी पहचान बनी है और सिनेमा क्षेत्र में आज नए-नए आयाम व अवसर पैदा हो रहे हैं। इसलिए युवाओं को इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि अपने जुनून के साथ पूरी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, मेयर रामअवतार वाल्मीकि व एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.