हरियाणा लोक सेवा आयोग की एचसीएस व एलाइड की लिखित परीक्षा फतेहाबाद जिले में नकल रहित शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। एचसीएस व एलाइड की लिखित परीक्षा के लिए जिले में 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित हुई।
प्रातकालीन सत्र 10 बजे से 12 बजे तक तथा सायंकालीन सत्र 3 बजे से लेकर 5 बजे तक रहा। जिला में 23 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6792 परीक्षार्थियों में से 1724 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 5068 अनुपस्थित रहे। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने प्रात:कालीन और सायंकालीन सत्र में आयोजित परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उपायुक्त ने राजकीय बहुतनीकी संस्थान धांगड़, रॉयल इंटरनेशनल स्कूल खारा खेड़ी, सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा, मनोहर मैमोरियल कॉलेज फतेहाबाद आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके अलावा परीक्षा को नकल रहित व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट ने भी परीक्षा केंद्रों पर अपनी नजर बनाए रखी।
आयोग की सलाह पर अमल
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने परीक्षा केन्द्रों में गहनता से जांच करते हुए हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी और जैमर की सही वर्किंग की जांच की और इस बारे केन्द्र अधीक्षकों से भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से जारी हिदायतों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सीसीटीवी व जैमर का कार्य देख रहे कर्मचारियों के भी पहचान पत्रों की जांच की।
-उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों को मुस्तैदी से डयूटी करने के निर्देश दिए और कहा कि बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति का परीक्षा केन्द्र में प्रवेश ना हो। उन्होंने प्रत्येक केन्द्र अधीक्षक को परीक्षा का समय पूरा होने के उपरांत अविलम्ब ओएमआर शीट को परीक्षा के नोडल अधिकारी के जमा करावाने के निर्देश दिए।
-इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट-सह-फ्लाइंग स्कवॉयड अधिकारी एवं नगराधीश सुरेश कुमार, एसडीएम डॉ. वीरेंद्र सिंह, एसडीएम राजेश कुमार, आरटीए सचिव संजय बिश्नोई, परीक्षा कॉर्डिनेटर एवं जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया।
-जिला में गांधी विद्या मंदिर स्कूल, सेंट जोफ स्कूल भट्टू रोड भोडिया खेड़ा, शारदा सीनियर सैकेंडरी स्कूल भट्टू रोड भोडिया खेड़ा, मनोहर मैमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीनियर सैकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन फतेहाबाद, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद, माउंट लिटेरा सिरसा रोड दरियापुर, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान धांगड़ में एक-एक परीक्षा केंद्र तथा सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा, मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज, क्रिसेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन खैराती खेड़ा रोड, सेठ बदरी प्रसाद डीएवी सेंचरी पब्लिक स्कूल बीघड़ रोड फतेहाबाद में दो-दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
Join Our WhatsApp Community