कोरोना टीकाकरण को लेकर एक बड़ी तैयारी देश में शुरू की जाएगी। जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सिन देने की प्रक्रिया का ड्राइ रन किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 जनवरी से इसकी शुरूआत करने का आदेश सभी राज्यों को दिया है।
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र और केरल ड्राइ रन अपनी राजधानियों के अलावा अलग-अलग जिलों में भी करेंगे। इसके लिए 20 दिसंबर 2020 को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। इसके अंतर्गत संबंधित मेडिकल इंचार्ज 25 स्वास्थ्य कर्मियों का चयन करेंगे। इनका डेटा ‘कोविन पोर्टल’ पर अपलोड करना होगा।
ये भी पढ़ें – ममता का ये करीबी अब सीबीआई के लुक आउट पर!
◼️Centre asks States/UTs to gear up for roll out of COVID19 vaccine
◼️Secretary, @MoHFW_INDIA chairs high level Meeting with all States/UTs
◼️Dry Run for vaccine administration in all States/UTs on 2nd Jan 2021
Details: https://t.co/jpGWrNi54B
— PIB India (@PIB_India) December 31, 2020
देश भर में टीकाककरण अभियान को सुचारु रूप से चलाने के लिए ट्रेनर्स की ट्रेनिंग का कार्य कई राज्यों में पूर्ण किया गया है। इसके लिए 96 हजार वैक्सीनेटर्स को ट्रेनिंग दी गई है। इसमें 2,360 पार्टिसिपेंट को नेशनल ट्रेनिंग सेंटर में शिक्षित किया गया है। जबकि 57 हजार पार्टिसिपेंट्स को जिलास्तर पर ट्रेंड किया गया है।
Join Our WhatsApp Community