छत्तीसगढ़ में 23 जून को मॉनसून के प्रवेश करते ही प्रदेश में बारिश शुरू हो गई है। बीती रात से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में सुबह मौसम बदल गया और बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। 10 जिलों के लिए येलो और पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए प्रदेश के 14 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। यह जिले बलोद, बलोदा बाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर, कबीरधाम, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव हैं। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।