महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलाधार बारिश से विदर्भ की कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। गढ़चिरौली और वर्धा जिले में 108 गांवों का संपर्क टूट गया है। जिला प्रशासन ने तटीय इलाकों से 12 हजार लोगों को रेस्क्यू किया है और राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 19 जुलाई को वर्धा जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि राहत तथा बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। यह काम अंतिम व्यक्ति को बचाने तक जारी रहेगा। बाढ़ का पानी घटने के बाद यहां हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – नूपुर शर्मा की नई याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में आज सुनवाई
इस बीच 19 जुलाई सुबह छह बजे अमरावती जिले में चांदुर बाजार क्षेत्र में फुपगांव में एक घर की दीवार गिर गई। इस हादसे में चंदा अरुण वैराले (35) तथा उनकी बेटी पायल वैराले (7) की मौत हो गई और अरुण नारायण वैराले,ओम वैराले , नारायण वैराले घायल हो ग। घायलों का इलाज जिला उप अस्पताल में चल रहा है।
108 गांवों का संपर्क टूटा
गढ़चिरौली और वर्धा जिले में बारिश की वजह से 108 गांवों का संपर्क टूट गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के टीमें यहां राहत तथा बचाव कार्य कर रही हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया है। आकोला जिले में बाढ़ की वजह से खेत पानी में डूब गए हैं।