Uttarakhand Rain: उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

चंपावत में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण टनकपुर चंपावत एनएच एक बार फिर स्वाला के पास बंद हो गया है। इसके अलावा एनएच पर कई जगह मलबा और पत्थर गिरे हैं।

125

चंपावत (Champawat) में मूसलाधार बारिश (Torrential Rain) से जनजीवन (Public Life) अस्त-व्यस्त (Disrupted) हो गया है। पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने नागरिकों (Citizens) से एहतियात बरतने और जब बेहद जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलने की अपील की है।

भारी बारिश से जिले की अधिकांश सड़कों पर आवाजाही बेहद जोखिम भरी हो गई। चंपावत जिले में बीते 24 घंटे में 179 मिलीमीटर बारिश, लोहाघाट में 41.50 मिलीमीटर, पाटी में 30 मिलीमीटर और टनकपुर-बनबसा में 104 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है।

यह भी पढ़ें – UP News: प्रयागराज में अपना दल ‘एस’ नेता की दिनदहाड़े हत्या, अपराधियों ने गोलियों से भूना

लगातर बारिश के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ पर स्वांला के निकट मलबे आ गया जिससे हाईवे पर आवागन शनिवार शाम 5.50 बजे से बंद है। इसके अलावा जिले की 33 अन्य सड़कें भी बंद हैं। बनबसा के शारदा बैराज का जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते बनबसा बैराज से वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। पुर्णागिरि धाम को जाने वाली सड़क भी बंद है।

देखें यह वीडियो –  

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.